संस्थापक संस्था के आदरणीय श्री राजेश शुक्ला जी के आशीर्वाद से
श्री आलोक सिंह जी Inspector of General NDRF IG साहब के आवास पर IG साहब के छोटे भाई स्वामी विवेक चैतन्य महाराज जी से शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया एवं संस्था के द्वारा द्वारा चलाये जा रहे हर जिले में नागरिक सुरक्षा व विधिक कार्यशाला ,सपथ ग्रहण समारोह के बारे में अवगत कराया गया व ज्ञान अध्यात्म के बारे में विशेष चर्चा किया गया व उनसे संस्था के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्राप्त करते *हिमांशु सिंह जी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी* एवं *मंडल प्रभारी बृजेश सिंह* *जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश साहनी उपास्थि रहे।*