बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट:-
राजधानी पटना में विशेष वाहन चेकिंग अभियान राजधानी के सड़कों पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया जा रहा है। कई जगहों पर बुधवार को भी वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर कमिश्नर, ट्रैफिक एसपी सहित एमवीआई मौजूद रहे। जांच के दौरान तरह-तरह के बहाने बनाते ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले नजर आए। विजय प्रकाश जी जो जमुई की राजद विधायक है उनकी गाड़ी का भी वाहन जांच के दौरान चालान काटा गया। पौने चार बजे जब गाड़ी पटना म्यूजियम के पास पहुंची तो विधायक की पत्नी बिना सीट बेल्ट के नजर आई। ऐसा देखकर पुलिस ने उनका चालान काट दिया। ऐसा देखकर विधायक का बॉडीगार्ड धमक दिखाने लगा पर सीसीटीवी कैमरा देखकर वह चुप हो गया। इन्हें भी एक हजार रुपया जुर्माना देना पड़ा। जानकारी के अनुसार पता चला कि वहां जांच के दौरान लोग तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आए। किसी ने शमशान घाट जाने का बात करे लगा तो कोई पीएमसीएच की इमरजेंसी में भर्ती मरीज को देखने की बात करने लगा। ट्रैफिक पुलिस ने किसी की बात नहीं सुनी और सब का चालान काटा।