प्रधान सौरभ सिंह द्वारा वैक्सीनेशन की सार्थक पहल
कुंडा -गढ़ी मानिकपुर से सटे यादव पट्टी ग्राम सभा में निर्वत मान युवा प्रधान सौरव सिंह जी ने वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था करा कर ग्रामवासियों का कोविड वैक्सीनेशन कराया जिसमें 74 ग्राम वासियों को वैक्सीनेशन की प्रथम डोज दी गई।
सौरव सिंह जी द्वारा हमें बताया गया है कि सेकंड डोज की
व्यवस्था 25 अगस्त को संभावित है जिसमें सभी ग्रामवासी व पड़ोसी गांव वासी भी वैक्सीनेशन करवा कर कोरोना के खिलाफ युद्ध में सहयोग कर सकते हैं
NAC new chief bureau Rizwan Qureshi ke sath Rakesh Jaiswal ki report