*वैदहा में समारोह पूर्वक बच्चों में वितरित किया गया स्कूली ड्रेस :-* वैदहा मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को ड्रेस वितरण का कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय पहुंचे अतिथियों का स्कूल के बच्चों ने टीका लगाकर स्वागत किया। इस दौरान नन्हें मुन्हें बच्चों ने आतिथ्य सत्कार का अद्भुत नजारा पेश करते हुए पुष्प वर्षा भी की। मुख्य अतिथि, खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापिका ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने पुष्प व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में बच्चों की ओर से अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका कांती सिंह ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश शुक्ला, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी पंकज सिंह को पुष्प गुच्छ व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यहां 219 बच्चों को निःशुल्क टाई, बेल्ट के साथ ड्रेस का वितरण किया गया। स्कूल के बच्चों ने हस्त निर्मित आइसक्रीम की स्टिक से बनी फ़ोटो फ्रेम स्कूल में पहुंचे अतिथियों को भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका कांती सिंह ने किया। ड्रेस वितरण के दौरान सहायक अध्यापक अजीत यादव, संध्या सिंह, रवि प्रकाश, राकेश कुमार, केश कुमार सिंह, मालती यादव, समेत कई लोग मौजूद रहे।

0
614

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here