वैलेंटाइन डे पर प्रेमी के लिए कॉलेज में भिड़ी दो छात्राएं, एक-दूसरे पर चाकू से किया हमला

0
450

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

भागलपुर: पूरे देश में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। आज के दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में वैलेंटाइन डे का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। सुबह से ही पार्क और होटल्स में प्रेमी जोड़े की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन इसी बीच क्राइम की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
भागलपुर के टीएनबी लॉ कॉलेज में दो छात्राओं के बीच प्रेमी को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद कॉलेज में ही दोनों छात्राएं आपस में भिड़ गयी। दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि टीएनबी लॉ कॉलेज में प्रेमी को लेकर दो छात्राओं में विवाद हो गया।

ख़बरों के मुताबिक दोनों छात्राओं का लव अफेयर एक ही लड़के से चल रहा था। वैलेंटाइन डे को लेकर दोनों के बीच प्रेमी को लेकर विवाद हो गया।जिसके बाद पीजी की छात्रा ने जूनियर छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया।टीचरों ने आरोपी छात्रा को पकड़ कर प्रिंसिपल के हवाले कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here