*वैवाहिक जीवन , 25वीं वर्ष पूर्ण होने पर हुआ पूजन हवन कर लंबी दीर्घायु की की गई कामना*
खबर जनपद बलिया के सियर ब्लॉक के, अंतर्गत चंदायर बलिपुर नरही से है जहा प्रिंस टेंट हाउस एंड अभिषेक साउंड सर्विस के प्रोपराइटर बब्बन लाल श्रीवास्तव के वैवाहिक जीवन 25 साल पूर्ण होने पर स्थानीय निवास चंदायर बलीपुर नरहीं में परम पूज्य गोपाल जी महाराज के द्वारा कथा हवन पुजन कार्यक्रम कर लंबी दीर्घायु की कामना की गई जहां सैकड़ों माताएं बहने व भाई बंधुओं ने हवन कर , लंबी आयु होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया आपको बताते चलें की पूज्य महाराज जी ने बताया कि मानव जीवन की प्रक्रिया नर नारी के मधुर मिलन से प्रारम्भ होकर सृष्टि के रूप विकसित होत है इसके द्वारा ही हमारी वंश परम्परा अवक्षीनय है अत: इन्ही शुभकामनाओ दारा दोनो दम्पतिय बब्बन लाल श्रीवास्तव पत्नी सुमन श्रीवास्तव की पचीसीवी , वर्ष गाठ की लम्बी आयु की कामना करता हु जहां कायस्था फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष व नेशनल एन्टी करप्शन आपरेशन कमेटी आफ इंडीय के जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने मांगलिक जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया और बताया कि एक सुखी, आनंदमय और अद्भुत विवाहित जीवन की कामना करता हूं। भगवान आपका भला करे! यह वह संख्या नहीं है जो आपके एक-दूसरे के लिए आपके प्यार को परिभाषित करती है, यह वह खुशी है जो आपके जीवन में हर पल आपको घेरे रहती है। 25 वीं सालगिरह मुबारक हो प्रिय! इस मौके पर बडे भाई मुन्ना लाल श्रीवास्तव ,लल्लन लाल श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव प्रिंस भोलू हरिकेश सुरेश पवारु, अभिषेक, निरभय, अभय आदी सैकड़ों लोग उपस्थित रहे