बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे में पातेपुर थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। हादसा सदर थाना इलाके के महुआ मोड़ की है, जहां शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार सब इंस्पेक्टर को कुचल दिया, जिसमें मौके पर ही सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने SI के शव को कब्जे में ले लिया है। मृत सब इंस्पेक्टर की पहचाना सीवान के रहने वाले शम्भू शरण के रुप में हुई है। शंभू शरण इन दिनों वैशाली के पातेपुर थाना में तैनात थे। शुक्रवार को बह बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।हादसे की जानकारी मिलते ही SI के घर चित्कार मच गया है।परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।