बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली से जहां बैंक ऑफ इंडिया के CSP में दिनदहाड़े लूट हुई है। अपराधी 2.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
वारदात वैशाली जिले के भगवानपुर थाना इलाके की है। जहां बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी शाखा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक हथियारबंद अपराधियों ने तीन बैंक कर्मियों को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। सीएसपी संचालक के मुताबिक नकाबपोश तीन अपराधी अचानक शाखा के अंदर आ धमके और सभी को गन प्वाइंट पर लेकर लगे।
वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस फुटेज को भी खंगाल रही है. जल्द ही अपराधियों को अरेस्ट कर लिया जायेगा।