कानपुर घाटमपुर व्यापार मंडल घाटमपुर ने प्लास्टिक पकड़ो अभियान के विरोध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को माध्यम के जरिए दिया ज्ञापन● आज आदर्श व्यापार मंडल पूर्वी के व्यापारियों ने नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे पन्नी डिस्पोजल प्लास्टिक पकड़ो अभियान के विरोध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन माध्यम को देते हुए उनसे मांग की• कि पहले धड़कते से पॉलिथीन बना रही फैक्ट्रियों को बंद कराया जाए और छोटे स्तर पर व्यापारियों का शोषण बंद किया जाए• ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से आदर्श व्यापार मंडल घाटमपुर के अध्यक्ष गुरु प्रसाद ,मीडिया प्रभारी उसामा मिर्ज़ा, कोषाध्यक्ष सुरेश ओमर ,अमित सोनी, प्रदीप मिश्रा, तथा भारी संख्या में व्यापारी उपस्थिति रहे।• घाटमपुर कानपुर नगर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट