शराब के साथ कुल तीन गिरफ्तार।

0
683

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

बिहार समस्तीपुर जिला के रोसरा थाना के द्वारा छापेमारी में हुई शराब बरामद। गुप्त सूचना के आधार पर रोसरा थाना ने तत्परता दिखाते हुए अपने दल बल के साथ छापेमारी की छापेमारी में गए अवर निरीक्षक राज किशोर सिंह, टाइगर मोबाइल एवं सशस्त्र बल ने कल संध्या शराब के विरुद्ध विशेष अभियान में गांधी चौक एवं नंद चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। छापेमारी में गिरफ्तारी मनोज कुमार महतो पिता राम नारायण महतो ग्राम रघुवर टोली ,अमरजीत कुमार पिता रामजी महतो ग्राम सहियार डीह तथा धर्म देव सहनी पिता लक्ष्मी प्रसाद सहनी ग्राम दामोदरपुर के पास 2- 2 लीटर शराब बरामद हुई है ।एवं अमरजीत महतो नशे की हालत में गिरफ्तार हुए हैं ।सरकार के कठोर कानून के बावजूद भी शराब बंदी पर पूर्णता सफलता नहीं मिल पा रही है फिर भी पुलिस प्रशासन अपना काम बखूबी से निभा रही है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए समाज और प्रशासन को मिलजुल कर आगे बढ़ना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here