बिहार संंवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर जिला मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर शहीद अमन कुमार सिंह के घर पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव । शहीद अमन सिंह के परिजनों को सरकारी नौकरी देने के सरकार के घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा सरकार कब और कहां प्रीत परिवार के लोगों को नौकरी दे रही व शहीद अमन सिंह के सम्मान में स्मारक बनाने की मांग की। पप्पू यादव ने कहा अगर सरकार कुछ नहीं करती है तो गांव और परिजनों के सहयोग से जप पार्टी की ओर से शहीद अमन सिंह का स्मारक बनाया जाएगा। जिसकी पूरी कार्ड पप्पू यादव खुद उठाने की बात कही।