बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
शहीद विनय भारती स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन के द्वारा किया गया।उद्घाटन के बाद पहला मैच बेगूसराय V/ S बक्सर के बीच मैच खेला गया ।5 सेट के मैच में बेगूसराय की टीम ने बक्सर टीम को 3 -2 से हराया।।
इस मौके पर उपस्थित आयोजक शहीद विनय भारती स्पोर्ट्स क्लब रोसड़ा संयोजक रौशन कुमार ,विकास कुमार , भीष्म, विजय कुंवर, दीपक कुमार अमित कुमार चंदन प्रकाश विनोद सिंह
सह संयोजक राजाराम महतो दिलीप कुमार उपस्थित थे।