*शादी तय होने के बाद ससुरालियों ने बढ़ाई दहेज की मांग, दहेज न देने पर शादी ना करने की धमकी, पीड़ित ने दी थाने में तहरीर*
कानपुर सांढ़ थाना क्षेत्र के कुदौली गांव में शादी तय होने के बाद ससुरालियों ने शादी से एन वक्त पहले बढ़ाई दहेज की मांग, मांग ना पूरी होने पर शादी ना करने की दी धमकी. परिजनों ने सांढ़ थाने में शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग की है. जानकारी के अनुसार साढ़ थाना क्षेत्र के मदनपुर मजरा बेटा गंभीरपुर के रहने वाले नूर मोहम्मद के पुत्र राजू के साथ कुदौली गांव निवासी सलीमन ने 1 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री का रिश्ता तय किया था. जिसमें सलीमन ने तिलक के समय एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी तथा पूरे परिवार को कपड़े एवं अन्य सामान दिया था. अब शादी से पहले राजू दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल तथा वैन की मांग करने लगा. सलीमन द्वारा बुलेट व वैन देने में असमर्थता जताई गई. जिसके बाद लड़के पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया. सलीमन जब अपने रिश्तेदारों को लेकर राजू के घर बात करने गया. तो राजू के भाई संजय,सोनूव उसकी मां पन्ना ने एक राय होकर सलीमन को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी देने लगे. कि हम लोग शादी नहीं करेंगे. जब आप हमारी दहेज की मांग पूरी करोगे. तभी यह शादी होगी अन्यथा तुम्हें यहां से जाना होगा. बेटी की शादी में दहेज की मांग ना पूरी करने पर मजबूर सलीमन ने सांढ़ थाना में शिकायती पत्र देते हुए दहेज लोगों पर कार्यवाही करने एवं न्याय की मांग की है।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट