*घाटमपुर पुलिस ने कोतवाली के आसपास हटाया
![]()
कब्जा*
*शासन निर्देशानुसार धार्मिक स्थानों से उतरवाए गए ध्वनि विस्तारक*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बीते कुछ दिन पूर्व दिए गए आदेशों का घाटमपुर कोतवाली प्रशासन लगातार पालन करता हुआ दिख रहा है, यहां बीते दिन मुख्य मार्गों के आसपास अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, वहीं बुधवार को कोतवाली प्रशासन ने कोतवाली के बगल में खड़े होने वाले दोपहिया वाहनों को भी हटाते हुए तहसील परिषद के आगे से रोड को कब्जा मुक्त किया तथा शासन के निर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थानों में लगे ध्वनि विस्तारको को भी उतरवाया है, बताते चलें शासन के निर्देशानुसार मुख्य हाइवे, राष्ट्रीय राजमार्ग,राज्य मार्गों में मुख्यमंत्री द्वारा अतिक्रमणकरियो को निश्चित स्थानों पर भेजने के निर्देश देते हुए सभी नगरीय क्षेत्र को कब्जा मुक्त करने के आदेश दिए गए थे, जिस पर स्थानीय प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है, उन्हीं निर्देशों के अनुसार बुधवार को कोतवाली प्रभारी एसके सिंह ने कचहरी के आगे खड़े होने वाले दोपहिया वाहनों को हटवाते हुए मूसानगर रोड मे मुख्य चौराहे के पास कब्जा मुक्त कर रोड को साफ कराया, वही शासन के निर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थानों में पहुंचकर ध्वनि विस्तार को को भी उतरवाया गया है, इस दौरान कोतवाली प्रभारी के साथ काफी संख्या में सिपाही मौजूद रहे।. कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट