शिक्षक की गुंडई

0
539

मैनपुरी:  कहते है शिक्षक वो गुरु होता है जो आने बाले भारत की तकदीर लिखता है। परंतु कभी कभी भृष्ट सिस्टम की वजह से कुछ ऐसे लोगो को भी वो जम्मेदारी मिल जाती है जिसकी कविलियत उनके अंदर नही होती। ऐसे नासूरो पर यदि समये रहते लगाम न लगाई गई तो ये धीरे धीरे देश को खोखला कर देंगे।

ऐसे ही एक शिक्षक की गुंडई का ऑडियो सोसल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है।
शबाल बड़ा है जिसके कांधो पर देश के नोनिहालो को सभ्यता का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी हो और वो ही सभ्य न हो। तो शवाल उस सिस्टम पर भी उठते है जहाँ से चूक हुई है।

खैर अब देखना वाकी है कि कानून के लंबे हाथ गुंडई दिखाने वाले शिक्षक तक कब पहुंच पाते है।जो कानून को धता बताकर पहले धमकी देता है फिर अँजाम ।
संजय शर्मा नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here