शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र के सरहिला गांव में बेखौफ अपराधी 25 वर्षीय अतिथि नेहा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी।

0
517

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र के सरहिला गांव में बेखौफ अपराधी 25 वर्षीय अतिथि नेहा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी।
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल शिवाजीनगर ओपी के सरहिला गांव में देर शाम गोली लगने से 25 वर्षीय नेहा देवी की मौत हो गई ।मृतक नेहा देवी पति सिद्धार्थ सौरभ ग्राम बेलसंडी तारा अपनी मौसी के यहां पति पत्नी दोनों आए थे, सरहिला गांव में डॉक्टर शिवनाथ मंडल के पुत्र डॉक्टर गोविंद मंडल के यहां आए थे। 2 दिन पूर्व उनके यहां आए थे। अपराधी द्वारा गोली चलाया गया जो सिद्धार्थ सौरव के पत्नी नेहा देवी के सिर में लगा जिस समय नेहा देवी को अपराधी ने गोली मारा उस समय नेहा देवी हैंड पंप पर खड़ी होकर के बात कर रही थी। उसी समय अपराधी ने गोली सर में मारा, जिसे जख्मी हालत में इलाज के लिए ले जा रहा था रास्ते में दम तोड़ दिया, जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ सौरव उर्फ राहुल को दिनांक 26, 12, 2019 को दलसिंहसराय में भी गोली चली थी, जिसमें घायल हुआ लेकिन बाल-बाल बच गए सिद्धार्थ सौरभ देर शाम अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने से नेहा के सिर में गोली लगी और मौत हो गई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। शिवाजीनगर ओपी प्रभारी कृष्णकांत मंडल को जब जानकारी मिली तो तुरंत ही अपने दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन कर रही है ।मृतक के पति सिद्धार्थ सौरभ पुलिस के नजदीक अपना बयान दर्ज करवा रहे हैं। समाचार प्रेषण के समय तक प्राथमिकी अज्ञात 3 व्यक्तियों पर की गई है I हथौड़ी थाना कांड संख्या 11/2020. दिनांक 28/ 2020 धारा 302/34 एवं 27आर्म्स एक्ट दर्ज की गईजानकारी दूरभाष, पर पूछे जाने पर हथौड़ी थाना अध्यक्ष दिल कुमार भारती ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here