गया के शेरघाटी के राजाबिगहा कांड में चार गिरफ़्तार

0
276

गया : शेरघाटी के राजाबिगहा गांव में पुलिस पार्टी पर हमला कर एक दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर देने के मामले में रविवार को चार युवकों को पकड़ा गया है। रविवार की भोर में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस को फिर एक बार ग्रामीणों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जब ग्रामीण चोर-चोर का शोर मचाने लगे। पहले से ही सतर्क पुलिस ने भी घेराबंदी को मजबूत कर हमले में शामिल रहे चार युवकों को पकड़ लिया। बता दें कि गत 29 अप्रैल को सड़क हादसे में मौत के शिकार बने एक ग्रामीण सरयू दास का शव उठाने के लिए पहुंची पुलिस पर उत्तेजित ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया था। पुलिस पर किए गए इस हमले में भोजपुर जिले में तैनात एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की मुख्य भूमिका सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक वह मृतक का रिश्तेदार है और घटना के समय मौके पर मौजूद रहकर ग्रामीणों को उकसा रहा था। हादसे में घायल दारोगा रामपुकार चौधरी को इलाज के लिए पटना भेजा गया है। शेरघाटी के थानेदार और ट्रेनी आइपीएस अफसर सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए युवकों की पहचान श्रीदास, श्याम दास, मुकेश कुमार और आशीष कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त के सामने आए कुछ वीडियो फुटेज में भी युवकों की कारस्तानी का पता चला है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

अभिजीत कुमार
डिविजनल ब्यूरो चीफ
मगध प्रमंडल गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here