बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
सहरसा: देश भर के लिए भारी मुसीबत बन चुके तब्लीगी जमात के लोगों की शैतानी हरकतें रूक नहीं रही है। तब्लीगी जमातियों ने अब सहरसा में गलत हरकतें की हैं। इसके बाद अस्पताल में भारी हंगामा हुआ।
बनाया वीडियो, करने लगे अश्लीलता
सहरसा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तब्लीगी जमात के तीन लोगों को कोरोना का संदिग्ध मरीज मान कर भर्ती कराया गया है। मंगलवार को जमातियों ने अपने मोबाइल से नर्सों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।एक नर्स ने ये देखा तो उसने वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश की। उसके बाद जमाती हंगामा करने लगे।
मोबाइल जब्त करने पहुंची पुलिस को पढ़ने लगे नमाज
जमातियों की हरकतों से तंग नर्सों ने इसकी शिकायत सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट से की। हालात बिगड़ते देख डीएस ने इसकी जानकारी एसपी को दी। आनन फानन में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी पुलिस बल के साथ आइसोलेशन केंद्र पहुंचे। पुलिस ने हंगामे को शांत कर जमायतियों से मोबाइल जब्त करना चाहा। लेकिन पुलिस को आते देख सभी जमायती नमाज पढ़ने लगे। इसके बाद पुलिस वापस लौट गयी।