* शौच के लिए जा रही किशोरियों से छेड़छाड़ की जा रही है
*
कानपुर साढ थाना के बिरहर चौकी क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए जा रही दो किशोरियों के साथ गांव के ही युवकों ने छेड़खानी की। इसकी शिकायत थाना सांढ़ मैं करने की कोशिश की गई पर सांढ प्रभारी के ना होने के कारण उपस्थित सिपाहियों ने परिजनों और किशोरियों को टहला दिया। जिसके बाद परिजन ने बिरहर चौकी में शिकायत पत्र दिया। जानकारी के अनुसार सांढ़ थाना क्षेत्र के बिरहर चौकी के अंतर्गत एक गांव की व्हेरिया खेत की तरफ शौच के लिए जा रहा था। केवल गांव के ही करन पुत्र राम प्रकाश विश्वकर्मा और ओम प्रकाश पुत्र स्वा.भोला विश्वकर्मा ने रास्ते नाबालिक के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर जानमाल की धमकी भी दी। किशोरियों द्वारा घर आकर जानकारी परिजनों को दी गई। परिजनों द्वारा सूचना 112 पर दी गई। लेकिन नंबर ना मिलने के कारण सभी थानेदार चले गए। जहाँ अथियों द्वारा तहरीर देने का प्रयास किया गया। पर प्रभारी के ना होने के कारण उपस्थित सिपाहियों द्वारा परिजनों और दोनों किशोरियों को टरक्ड गया। जहां से परिजन और किशोरी लौटकर बिरहर चौकी गई। जहाँ तहरीर दी गई। वही चौकी प्रभारी विजय प्रताप ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। आगे बढ़ेंगे।
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट