15 जनवरी 2023 दिन रविवार को मकर सक्रांति के महापर्व पर अनाथ बच्चों के साथ मकर सक्रांति का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बच्चों के साथ पतंग उड़ाई गई बच्चों को डांस कराया गया और बच्चों के लिए एक सेल्फी पॉइंट बनाई गई थी जहां बच्चों ने फोटो क्लिक की गई और तील की चकी,बादाम की पटी, लाई व चटपटी चाट का आनंद लिया सभी ने और साथ में बच्चों को मफलर और मोजे भी बाटे गए।इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से संस्था के संस्थापक प्रभात खेतान व विनम्र जयसवाल, कमल किशोर तिवारी, रवी कौशिक, हितेश, डॉक्टर दिनेश मौर्या,सनी,रवि, सोनू मखीजा, रूपा पोद्दार, सुनील सिंह,राजकुमार गुप्ता, प्रभु जैसवाल, , महेश सेठ, शुभम जालान,रोमा फिलिप्स,रोहित चौरसिया आदि लोग सामिल रहे।