बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
संक्रमण से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर युवा नेता ने बांटा मास्क व साबुन
सहरसा – कोशी युवा संगठन के संस्थापक युवा नेता सोहन झा अपने साथियों के साथ मिलकर ज़िले के कई क्षेत्र में घुम घुमकर ज़रूरतमंद लोगों के बीच जाकर मास्क एवं साबुन का वितरण किया। जरूरतमंद लोगों को जागरुक करते हुए बोले की कोरोना वायरस जैसे महामारी को फैलने से रोकने का एक मात्र उपाय है। हमलोग अपने एवं अपने आस पास को स्वच्छ रखे साथ ही अपने हाथ को किसी भी साबुन से समय समय पर धोते रहे एवं अपने मुँह को हमेशा ढककर रखे, मास्क का इस्तेमाल करे किसी आवश्यक काम से घर से बाहर निकालने पर अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति आपके नज़दीक आकर आपसे बात करनी चाहे तो उससे दूरी बनाकर रहे साथ ही प्रशासन को तुरंत सूचना दे। अनावश्यक काम से घर से बाहर ना निकले घर में रहकर अपने एवं अपने परिवार का देखभाल करे श्री झा ने कहाँ की अगर किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या लगे तो तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करे आपस में दूरी बनाकर रहे युवा नेता सोहन झा ने कहाँ की सरकार को सभी ज़िले में वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य केम्प लगाकर हर एक परिवार की जाँच करनी चाहिए साथ ही मास्क एवं सेनेटायज़र अपलब्ध करवाकर आम आदमी के बीच बँटवाना चाहिए ताकी लोग संक्रमण से बच सके उन्होंने कहाँ की सरकार के आदेश का पालन करे जब तक हमलोग इस महामारी से पूर्ण रूप से उबर नहीं जाते है तब तक ज़्यादा से ज़्यादा घर में रहने का प्रयास करे।