- *संदिग्ध परिस्थितियों में मानसिक विक्षिप्त किशोरी कुएं में गिरी*
कानपुर साढ क्षेत्र के भीतरगांव चौकी क्षेत्र के गांव लाखन खेड़ा गांव निवासी बड़े लाल पाल की पुत्री रिसा 17 वर्ष जो कि मानसिक विक्षिप्त है.किशोरी विक्षिप्त होने के चलते गांव के पश्चिम दिशा एक गहरे कुएं में अचानक गिर गई. वही करहाने की आवाज सुनकर खेतों मे कर रहे किसानों की नजर कुए पर पड़ी . मौके पर एकत्र ग्रामीणो एवं किसानों ने घटना की सूचना किशोरी के परिजनों व पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मिश्रा ने पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से किशोरी को गहरे कुएं से बाहर निकाल कर सीएससी भीतरगांव अस्पताल में भिजवाया. जहाँ किशोरी की हालत गंभीर होने के चलते कानपुर हैलट रेफर किया गया. चौकी इंचार्ज भीतरगांव विनोद कुमार मिश्रा ने बताया सूचना मिलने पर मौके पर जाकर किशोरी को कुएं से निकलवा कर भीतरगांव सीएससी अस्पताल भिजवाया गया है.जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु किशोरी को कानपुर जिला अस्पताल रेफर किया है .किशोरी के पिता ने बताया की पुत्री का काफी समय से इलाज चल रहा है. उन्हें नहीं मालूम कि बच्ची वहां गहरे कुएं के पास कैसे पहुंच गई
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट