संदिग्ध परिस्थितियों में देसी शराब ठेका के सेल्समैन की मौत.
कानपुर घाटमपुर थाना क्षेत्र पतारा चौकी के धर्मपुर में एक देसी शराब ठेका में सेल्समैन की अचानक मौत हो गई बताया जाता है कि रोजाना की तरह ठेका बंद कर अपने साथी देसी शराब के ठेका के सेल्समैन अभय तिवारी एवं बियर ठेका के सेल्समैन नरेंद्र जयसवाल तीनो लोग ठेका बंद होने के बाद खाना पीना कर रोजाना की तरह अपनी अपनी चारपाई पर लेट गए थे सुबह होते ही ननकऊ यादव उम्र 40 वर्ष जो देसी शराब ठेका में 6 माह से कार्यरत थे अचानक उनकी मौत हो गई जो अन्य साथियों ने सुबह काफी देर ना जागने पर जगाने का प्रयास किया तो मृत हालत में देख हड़कंप मच गया जिसकी सूचना अपने विभागीय को दी गई और मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल में जुटी वहीं पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया जो परिजनों ने शव को स्वयं शव को दाह संस्कार के लिए ले गए परिजनों ने बताया काफी समय से इनका कार्डियोलॉजी में इलाज चल रहा था जो हार्ड अटैक की बीमारी थी जिस कारण अचानक मौत हो गई इस घटना से परिजनों का रो रो बुरा हाल है मृतक ननकऊ यादव जिनकी उम्र 40 वर्ष जो रायबरेली के मूल निवासी थे
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट