*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक फांसी पर झूला,मौत*
कानपुर घाटमपुर नगर के आछी मुहाल उत्तरी में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी में झूल गया. जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही पर जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार आछी मोहाल उत्तरी निवासी स्वर्गीय संजय कुमार का पुत्र अनुज अपने चाचा अवधेश और मां के साथ रहता था. सोमवार सुबह के वक्त जब सभी परिजन घर के नीचे हिस्से में थे तभी अनुज ऊपर के कमरे में जाकर फांसी लगा ली. काफी देर तक अनुज नजर ना आने पर परिजनों ने उसको तलाशना शुरू किया. तो ऊपर के कमरे में जाकर देखा तो पाया कि उसका कमरा अंदर से बंद है झांख कर देखने में पता चला कि अनुज रस्सी के फंदे पर झूल रहा था. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्यवाही पर जुटी हुई है।.
कानपुर घाटमपुर से जिला संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट