*संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ युवक का शव खेत में मिलने से हड़कंप*कोतवाली क्षेत्र के रेउना चौकी अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव के बाहर खेतों के किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया, अधेड़ के शरीर पर गंभीर जख्म नजर आए, जिससे हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है, सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी एवं रेवना पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ की है, जानकारी के अनुसार दिवली गांव निवासी जगरूप यादव पुत्र स्व बदलू यादव उम्र 52 वर्ष खेती किसानी कर अपनी पत्नी गायत्री एवं पुत्री रिचा का भरण पोषण करता है, परिजनों के अनुसार जगरूप शनिवार को गिरसी गांव स्थित अपने साढू के यहां गया हुआ था, बताया गया कि सोमवार दोपहर वह अपने गांव के जाने के लिए कहकर निकला था, परंतु देर रात तक घर वापस नहीं लौटा, वही सुबह राहगीरों द्वारा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के पास स्थित खेतों में जगरूप का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाजरे के खेत पर पड़ा मिला, वहीं मृतक के शरीर पर गंभीर जख्म होने के चलते स्थानीय लोगों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है, सूचना पर पहुंची पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान पर रखकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं जगरूप की मौत से पत्नी गायत्री और बेटी रिचा का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कानपुर से जिला ब्यूरो चीफ विपिन कुमार की रिपोर्ट