आज दिनाँक 19/01/20 को वाराणसी के *NDRF कमांडेंट और DIG आदरणीय श्री आलोक कुमार सिंह जी* के छोटे भाई *योगी स्वामी विवेक चैतन्य महाराज जी (महंत )* के बंगले पर उनसे शिष्टाचार मुलाकात करते नेशनल एन्टी करप्शन के *राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी /जिलाध्यक्ष वारणसी श्री हिमांशु सिंह जी एवं वाराणसी मंडल प्रभारी आदरणीय श्री बृजेश सिंह जी* ।
महंत जी से संस्था के बारे में बताया गया ,हमारे *यशश्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शुक्ला जी* ने जो संकल्प, जो बीड़ा उठाया है देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की उस संकल्प को संस्था के पदाधिकारिय लेकर कर चल रहे है।
स्वामी ववेक जी ने हमे व हमारे संस्था को समर्थन व आशीर्वाद प्रदान किया।
हिमांशु सिंह
ब्यूरो चीफ वाराणसी मंडल
नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल।
7905166078