संस्था द्वारा बांटे गए गरीबों को राशन किट*
*सृजन एक सोच*
कानपुर घाटमपुर संस्था द्वारा ब्लाक के गोद लिए गए ग्राम पंचायत समुही के भटपुरवा, सहबाजपुर के ग्रामीणो को राशन किट वितरित की गई एवं संस्था द्वारा बच्चों को मोहल्ला एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा भी दी जा रही है. मंगलवार को बच्चों को सृजन एक सोच संस्था ने गूंज NGO के सहयोग से बच्चों को मास्क वितरण के साथ साथ एक तारा NGO के सहयोग से कोविड़ से बचाव एवं सावधानी हेतु ज्ञानवर्धक किताबें बांटी गई. सृजन के फाउंडर CEO प्रभात सक्सेना द्वारा बताया हमारा उद्देश्य सक्षम भारत, निपुण भारत, स्वच्छ भारत है. सृजन के जनरल सेक्रेटरी रविन्द्र गुप्ता द्वारा बताया पूरे देश में संस्था द्वारा 250 आक्सीजन कंस्ट्रेटर निशुल्क अस्पतालों में लगाने का लक्ष्य है और100 आक्सीजन बेड तैयार भी किए जा चुके हैं.
संस्था लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रही है. इस मौके पर सृजन एक सोच से कानपुर इंचार्ज ओम प्रजापति के साथ ,शरद तिवारी, प्रमोद पांडेय,पवन,बीएल,हिमांशु प्रजापति,लखन लाल, चंद्रकांत आदि लोग उपस्थित रहे।
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट