● सजेती गैंगरेप मामले में दूसरा अपराधी भी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश तेज ● सजेती के एक गांव में नाबालिग के साथ हुई गैंग रेप की घटना के बाद सक्रिय पुलिस ने दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे की तलाश में पुलिस की सभी टीमें जुटी हुई है। ज्ञात रहे बीते सोमवार को सजेती थाना क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना में तीन फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दिन रात एक किए हुए हैं। बता दें गैंगरेप की घटना के महज 36 घंटे के भीतर ही पीड़िता के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी अस्पताल घाटमपुर के सामने ट्रक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। वहीं घटना के बाद परिजनों द्वारा सजेती के अानूपुर मोड़ में सड़क जाम कर जबरदस्त हंगामा किया गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों द्वारा परिजनों को कृष्ण आकस्मिक बीमा के तहत एवं 5 लाख और जमीन का पैसा लेकर में सभी आरोपों की जांच और जल्द से जल्द सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की बात कहते हुए परिजनों को शांत करने के लिए ढेर खुल गए थे। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरे को आज गिरफ्तार कर पुलिस ने तीसरी की तलाश तेज कर दी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने विभाग पर भी कार्यवाही करते हुए सजेती थाना के एक हल्के इंचार्ज, एक चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है ।जिसकी पुष्टि एसएसपी द्वारा की गई है।)
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट