बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
सत्तरकटैया प्रखंड भवन निर्माण को लेकर पूर्व बीडीओ डॉक्टर गौतम कृष्ण एवं दर्जनों सत्तरकटैया प्रखंड वासी के द्वारा सहरसा स्टेडियम के बाहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया ।इस मौके पर सभी ने जमकर प्रखंड भवन निर्माण के मांग को लेकर नारा लगाया और पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण ने कहा कि सत्तरकटैया प्रखंड विहीन कार्यालय है और लगभग तीस वर्षों से प्रखंड कार्यालय संचालित है ।जो बिजलपुर पंचायत के सामुदायिक भवन में दो कमरे के सहारे चल रहा है। जो बहुत दुखद है ।सत्तरकटैया प्रखंड कार्यालय के लिए नौ करोड़ कि राशि आयी हुई है लेकिन वरीय पदाधिकारी के उदासीनता के कारण यह काम रुकी हुई है ।जमीन भी चिन्हित कर लिया गया है ।विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक कर्ताओं के द्वारा संघर्ष जारी है फिर भी किसी तरह का कोई असर वरीय अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा है और उन्होंने यह भी कहा कि जल्द से जल्द प्रखंड कार्यालय का निर्माण हो ।बिजलपुर पंचायत के तकनीकी भवन के बगल में जो जमीन चिन्हित है वहां जल्द से जल्द प्रखंड भवन कार्यालय का निर्माण कार्य आरंभ हो । इस धरना स्थल में मौजूद ,पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण, पवन कुमार ,शाहनवाज आलम,सुरेंदर कुमार ,शशि कुमार सहित दर्जनों लोग इस धरना प्रदर्शन में मौजूद थे ।