*सब्जी बेच रहे युवक पर दबंगों द्वारा हमला
*
कानपुर नरवल सांढ़ थाना क्षेत्र के मनियापुर गांव निवासी युवक को गांव में हो रही रामलीला में युवातियो से अभद्रता कर रहे युवकों का अभद्रता का विरोध करना महंगा पड़ गया. जहां अगले दिन उक्त दबंग किस्म के युवकों ने बाजार में सब्जी बेच रहे युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी एवं उससे ₹6000 छीनकर भाग गये. युवक ने साढ़ थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है. जानकारी के अनुसार मनियापुर गांव निवासी पवन पुत्र महावीर ढेलिया वगैरह में सब्जी आदि लगाकर अपना जीवन भरण पोषण करता है. बीते दिन गांव में मूर्ति स्थापना एवं रामलीला का कार्यक्रम था. जहां पवन पानी के बताशा चाट की ढिलिया लगाए हुए था. पवन के अनुसार रात में कार्यक्रम में सांढ़ कस्बे के कुछ युवक युवतियों से अभद्रता कर रहे हैं. जिसका कमेटी द्वारा विरोध किया जा रहा था. वही पवन ने भी उक्त युवकों को अभद्रता करने से मना किया. मामला बढ़ने पर मौजूद लोगों द्वारा किसी तरीके से समझा-बुझाकर मामले को शांत किया गया. रविवार साढ़ बाजार में सुबह पवन सब्जी लगाए हुए था. सभी सांढ़ कस्बा निवासी आशुतोष पुत्र राजेश, छोटू शुक्ला पुत्र राजन शुक्ला, गोरे पुत्र राजेश, पुती, राहुल शुक्ला, अनुज, अशोक शुक्ला आदि ने पवन के साथ जमकर मारपीट कर दी एवं उसके पास पड़े ₹6000 छीन कर उक्त व्यक्ति मौके से फरार हो गए. वही पवन ने सांढ़ थाने में शिकायती पत्र देते हुए उक्त दबंग व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट