अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में मातृ सत्ता श्रद्धांजलि वर्ष में चल रही विश्व स्तरीय 40 दिवसीय साधना अनुष्ठान जो प्रति वर्ष बसंत पंचमी से फाल्गुन मास की पूर्णिमा तक हर वर्ष चलाया जाता है । आज होलिका दहन के शुभावसर पर उसकी पूर्णाहूति अयोजन पड़ाव गायत्री चेतना केंद्र पर सम्पन्न हुआ जिसमें सभी आत्मीय गायत्री साधकों ने अपनी अपनी जप का पूर्णाहूति सम्पन्न किया और विश्व शांति हेतु आहुतियां समर्पित किया इस अयोजन को जनपद चन्दौली युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आदरणीय डॉक्टर भगवान दास जी एवम उनके सहयोगी भाई अश्वनी पटेल जी ,रवि जायसवाल ने सम्पन्न कराया इस आयोजन में विश्व शांति हेतु आहुतियां समर्पित किया गया।