बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट :-
बिहार में हो रही जल-जीवन-हरियाली यात्रा के आज चौथे दिन है ।बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने गोपालगंज में सभा को संबोधित करते हुए बोले सबसे पहले पोर्न साइट को बंद करें, इसी वजह से दिनोदिन रेप की संख्या बढ़ती जा रही है।केंद्र सरकार को बोला गया कि सबसे पहले इनको बंद किया जाए। पॉर्न साइट्स पर बैन लगना चाहिए।हमलोग केंद्र की सरकार को पत्र लिखेंगे और मांग करेंगे कि पॉर्न साइट्स पर बैन लगाया जाए। केंद्र पॉर्न पर बैन लगाए जिससे बिहार और देश के युवा उन गंदी चीजों को देख न सकें। इससे युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है।
48 सांसद और 22 रिटायर्ड जज बोले- पोर्न साइट्स पर बैन के लिए सख्त कानून बेहद जरूरी।मुख्यमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी का लाभ भी है और नुकसान भी। कुछ लोग टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे गंदा काम करते हैं। पॉर्न साइट्स पर क्या चलता है? पता चला है कि लड़कियों के साथ हुए गलत काम का वीडियो पॉर्न साइट्स पर लोड कर देते हैं। इससे युवाओं की मानसिकता बिगड़ती है। हमलोग बच्चों को बताएंगे कि इस तरह की गंदी चीजें नहीं देखें।