बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
शिक्षा विभाग ने एक बड़ा निर्देश दिया है। सभी जिलों के DM को लेटर लिखकर वैसे नियोजित शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया जो मैट्रिक परीक्षा के दौरान हड़ताल में हैं। परीक्षा ड्यूटी नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई के जारी किए सख्त निर्देश । वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव R. K महाजन की ओर से जारी लेटर के अनुसार नियोजित शिक्षकों के ऊपर मनमानी करने को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग कीर ओर से जारी निर्देश के अनुसार नियोजित शिक्षकों की हड़ताल में शामिल वैसे शिक्षकों की पहचान कर उन्हें बर्खास्त किया जाये। जिनकी ड्यूटी मैट्रिक परीक्षा में लगी हुई है। वहीं जबरदस्ती स्कूल बंद करने वालों शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वैसे शिक्षकों को बर्खास्त कर उनकी जगह नई नियुक्ति करने का भी आदेश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षकों के खिलाफ F.I.R कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं यह भी आदेश दिए गए हैं कि वैसे शिक्षक जो ड्यूटी पर जाना चाहते हैं परंतु उनके साथियों द्वारा उन्हें रोका जा रहा है। वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर उनके ऊपर भी कार्रवाई करें । वहीं हड़ताल के समर्थक शिक्षक वीक्षण और मूल्यांकन कार्य से रोकते हैं तो उनके खिलाफ भी F.I.R. दर्ज कराया जाए।