समस्तीपुरःपिकअप पर लदे शराब को हसनपुर पुलिस ने किया बरामद

0
445

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

समस्तीपुर/बिथान:-हसनपुर थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव के वार्ड नंबर 11 में रमेश महतो के घर के सामने अवस्थित सड़क पर पिकअप पर लदे शराब को हसनपुर पुलिस ने बरामद कर रमेश महतो को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौडी़ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मधेपुर में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है,इसको लेकर शनिवार को थाना के सअनि विजय कुमार सिंह,जीतू प्रसाद यादव व दल बल के साथ छापेमारी करने पहुंचे।

वार्ड संख्या-11 में रमेश महतो,अपने सहयोगी के साथ पिकअप पर लदे शराब को उतारने की तैयारी कर रहा था।ऐन मौके पर पुलिस जीप को आते देख कारोबारी भागने लगा।जिसका पीछा पुलिस ने किया।मौके ए वारदात से रमेश महतो को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली।शराब महिंद्रा बोलेरो पिकअप बीआर 09एम 8945 पर लदे थे,जो मकई के कुट्टी में छिपाकर रखे जा रहे थे।बरामद शराब में इंपेरियल ब्लू व्हिस्की 180 मिलि के 36 कार्टून तथा एक बोरा में 40 पीस,जबकि रॉयल स्टैग व्हिस्की 375मिलि 4 कार्टून एवं रॉयल स्टैग व्हिस्की 180मिलि 3 कार्टून एवं एक कार्टून में 40 पीस शामिल था। इस बाबत थानाध्यक्ष श्री गौडी़ ने बताया कि पिंकेश व सौरव सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here