बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
विभूतिपुर(समस्तीपुर)।आदर्श मध्य विद्यालय सिंघियाघाट के प्रांगण में बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्त्वावधान में बी.आर.पी. चंद्रकांत जी की अध्यक्षता में आगामी 17 से हड़ताल की सफलता हेतु समीक्षा बैठक आयोजित हुई।संचालन राज कुमार चौधरी ने की।सभा को संबोधित करते हुए राजा राम महतो,रमेश कुमार,संतोष कुमार,दिलीप कुमार,संजीव कुमार,निरंजन कुमार,पंकज कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की जायज माँगो के समर्थन प्रस्तावित हड़ताल को शत प्रतिशत सफल करना ही समन्वय समिति का लक्ष्य है।
महेश कुमार,संजय सुमन,दीपक कुमार ,राजेश ,रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वाजिब मांगों के लिए संघर्ष करना हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसको हम पूरी निष्ठा से सफल करेंगे।रंजना मंडल, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी,प्रमोद कुमार,संजय कुमार सिंह,सुधीर राजक,सुनील कुमार दास,चंदन कुमार,मो0 मिन्नतुल्लाह,मो अनवर ने कहा कि इस बार का हड़ताल ऐतिहासिक होने वाला है और हम अपने अधिकार को लेने में पूरी तरह से सफल होंगे।बैठक को अन्य लोगों के अलावा विपिन कुमार रजक,रामाज्ञा सिंह,पवन कुमार झा,रामाशीष पासवान,सुरेश प्रसाद सिंह,अविनाश कुमार,चंदन कुमार चौधरी,अरविंद कुमार राम,राजवेंद्र झा,संजीव कुमार,अरुण कुमार दास,नवीन कुमार झा,राम प्रकाश पंडित,विजय कुमार,हरिओम कुमार,शशिकांत भास्कर,सुधा कुमारी,रंजीत कुमार ,रंजू कुमारी ,ललिता कुमारी समेत सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहीं।