समस्तीपुर:- अपने ही अपहरण की साजिश में फंसा सुजीत कुमार

0
345

सिकंदर राय की रिपोर्ट-

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना अंतर्गत ज़ीरो पट्टी गांव का रहने वाला सुजीत अपने ही अपहरण की साजिश रच बैठा। सुजीत अपने परिजन से 10 लाख की उगाही को लेकर अपने अपहरण की साजिश रच डाली। परिजन के द्वारा थाने को सूचना दी गई सुजीत के अपहरण की जिसके बाद सदा डीएसपी के द्वारा गठित टीम ने महज 7 घंटे में सुजीत के इस कहानी पर से पर्दा उठा डाला।

समस्तीपुर के एक निजी होटल से सुजीत को समस्तीपुर पुलिस ने बरामद किया है जहां से उसने अपने परिजन को फोन पर रुपए देने की बात कर आराम से होटल में रह रहा था। समस्तीपुर खानपुर थाने की पुलिस ने 7 घंटे में इस गुत्थी को सुलझा डाली है अब आगे देखना होगा कि इस पर क्या कानूनी कार्रवाई की जाती है। वैसे सदर डीएसपी प्रतीक कुमार ने बताया है कि इस मामले की पूरी तहकीकात की जाएगी आखिर इसमें और कौन-कौन संलिप्त है वैसे सुजीत की पत्नी पर शक जाहिर की जा रही है।

बाईट:- प्रतीश कुमार सदर डीएसपी समस्तीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here