समस्तीपुर:- आगामी पैक्स चुनाव को लेकर हुई बड़ी खुलासा।

0
503

आगामी पैक्स चुनाव को लेकर हुई बड़ी खुलासा।

बिहार संवादाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-

पैक्स चुनाव से पहले पैक्स के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के दौरान एवं हटाने में हो रही है धांधली।
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत परोड़िया पंचायत के सरपंच पति नीतीश कुमार यादव ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद से नॉमिनेशन दावेदारी किए हैं।नीतीश कुमार यादव ने कहा कि हमारे समर्थक एवं प्रस्तावक को गांव के ही कुछ लोग डराते धमकाते रहते हैं। साथ ही नीतीश यादव ने यह भी बताया कि पैक्स चुनाव में नाम जोड़ने का क्रम चल रहा था जिसमें 16 वर्ष 17 वर्ष के लोगों के नाम जोरा गया है उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखिया के देवर माहेश्वर यादव द्वारा कुछ लोगों की नाम हटा भी दिया गया है ।नीतीश यादव ने भी कहा कि पैक्स चुनाव के दौरान महेश्वरा यादव के साथ रह रहे कुछ असामाजिक तत्वों के लोग अशांति भी फैला सकता है इसीलिए बूथ पर भारी मात्रा में पुलिस बल दिया जाए  ताकि आम वोटरों को वोट देने से वंचित होना नहीं पड़े ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here