बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर स्टेशन चौक के दुकानदार एवं आने जाने वाले लोग सुरक्षित नहीं हैं।समस्तीपुर स्टेशन चौक पर शनिवार 8/2/2020 की रात्रि लगभग 10:20 पर दो गुटों में जोरदार मारपीट हुई । लोगों में हुई भगदड़ सूत्रों से जानकारी के अनुसार हाथों में डंडा ले दोनों गुटों के दर्जनों लड़कों ने की मारपीट एक युवक का सर फटने की भी खबर । कई चोटिल आपस में इन दिनों समस्तीपुर के स्टेशन चौक पर महीनों से इस तरह का माहौल लगातार देखा जा रहा है ।बार-बार नगर पुलिस प्रशासन को सूचना देने आगाह होने के बाद भी पुलिस अब तक के कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों में दहशत का माहौल लगातार बना रहता है । स्थानीय लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से इस तरह की बराबर हो रही घटना की जांच स्टेशन चौक पर लगे सीसी कैमरे को देखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है एवं स्टेशन चौक पर पुलिस चौकी बनाने की मांग किया है ।ताकि स्टेशन चौक पर आने जाने वाले लोग एवं स्थानीय दुकानदार सुरक्षित को हो सके। वहीं इस तरह की घटना होने के बाद जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस एवं टाइगर मोबाइल मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के युवकों की तलाश में जुट गए तभी थोड़ी ही देर बाद पुनः दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई तभी पुलिस मौके पर पहुंच कर दो को अपने हिरासत में युवकों को ले लिया एवं नगर थाना ले जा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।