बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट :-
समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखंड के सुरहा बसंतपुर पंचायत के सुरहा गांव स्थित भगवती स्थान में मृदा दिवस मनाया गया।
मृदा दिवस के अवसर पर पूर्व में शुगृत मिट्टी नमूना का जांच जिला मृदा कार्यालय समस्तीपुर में किया गया जिसमें हसनपुर प्रखंड अंतर्गत के गांव से मिट्टी जांच के लिए लिया गया था।
पर सुरहा गांव को सुधा मॉडल गांव में तब्दील करने की बात कही गई है ।मृदा दिवस कार्यक्रम के दौरान 6 किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिला। इस मौके पर उपस्थित बृजेश कुमार अवध ,शरण यादव ,कृषि सलाहकार विदुर जी झा, किसान साधु चरण रजक ,कैलू धोबी, किशन नारायण यादव ,सुमन कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।