बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
हसनपुर प्रखंड के शकरपुरा गांव में एक घर में लगी आग लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
समस्तीपुर जिला शिवाजी नगर प्रखंड के राजौर रामभद्रपुर पंचायत एवं डुमरा मोहन पंचायत के अगलगी में 4 घर जलकर राख हुई ।इनमे राजौर रामभद्रपुर पंचायत में गौरा ग्राम चमर टोली में नरेश राम ,उपेन्द्र राम, अमर ,रामविलास राम घर में आग लगने से 3 घर जलकर स्वाहा हो गई। साथ ही बकरी चार मर चुकी है और दो की हालत गंभीर है। वही कपड़े खाद्यान्न सामग्री अन्य सामान रखे जलकर राख हो गई। पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने की बात कही ।साथ ही हर संभव जो कुछ भी मदद होगा करूंगा ।वहीं दूसरी ओर डुमरा मोहन पंचायत के दूबेपुर ग्राम में उग्रेष मंडल के घर में आग लगने से खपरैल की घर थी जल गई। दो साईकिल एक मोटरसाइकिल एवं खाद्यान्न बिस्तर अन्य सामग्री जल गई। इसकी जानकारी पूर्व मुखिया विरेंद्र प्रसाद दी, साथ ही जो संभव होगा मदद करूंगा करने की बात कही। हसनपुर प्रखंड के शकरपुरा पंचायत में बीती रात एक दुकान में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल गयी। दुकानदार रेवती राम ने बताया भगवान को पूजा-पाठ के लिए अगरबत्ती जलाया था जिस भाग में अगरबत्ती जला था उस भाग से आग नहीं लगी अचानक दूसरे भाग से आग धड़कने लगा। लोगों ने एकजुटता का परिचय दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया ।