बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
अनुकंपा पर बहाली को लेकर कई बार दे चुके हैं आवेदन।
न्याय के लिए भटक रहे हैं मृत्य शिक्षक के पुत्र खालिद अनवर।
समस्तीपुर जिले से एक ऐसे मामला सामने आया है। मृत शिक्षक अब्दुल बहाव के पुत्र अनुकंपा के बहाली को लेकर पूरे बिहार में दरवाजा खटखटा दिए हैं पर अब तक न्याय नहीं मिला है।
बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सचिव डॉ मंसूर अहमद एजाजी के पत्रांक 1082 ,दिनांक 28 अगस्त 2019 के निर्देश अनुसार अनुकंपा के आधार पर मृत शिक्षक अब्दुल वहाब के द्वितीय पुत्र मोहम्मद खालिद अनवर के नियुक्ति में विधि सम्मत कार्रवाई लंबित रहने के कारण,खालिद अनवर ने समस्तीपुर जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा कि निर्देशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना के पत्रांक 1024 दिनांक 7 अप्रैल 2004 सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के पत्रांक 3243 दिनांक 27 मई 2003 एवं बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग कार्यालय के पत्रांक 1161 दिनांक 16 अगस्त 2018 विभागीय पत्रांक 1476 दिनांक 2 अगस्त 2011 मोहम्मद हारून रशीद की नियुक्ति रद्द करने के जांच की गई ।जांच उपरांत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना समस्तीपुर के पत्रांक 1379 दिनांक 17 मार्च 2016 के द्वारा मोहम्मद हारून रशीद की सेवा समाप्त कर दी गई ।साथ ही मृत शिक्षक अब्दुल बहाव के द्वितीय पुत्र मोहम्मद खालिद अनवर की नियुक्ति हेतु विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया जो आज तक लंबित है। इस बात को लेकर मोहम्मद खालिद अनवर कई बार जिला पदाधिकारी एवं जिला स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर कई अन्य विभागीय को भी आवेदन दे चुके हैं, पर अब तक उनकी नियुक्ति से संबंधित मामला को निपटाया नहीं गया है।