बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर :- कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये प्रशासन हर स्तर पर काम कर रहा है। इस कड़ी में बेगूसराय जिले से लगनेवाली सीमाओं को नये सिरे से सील करने की कवायद बुधवार को शुरू की गई है।
पहले से हाइवे पर रसीदपुर व मंसूरचक रोड में खोकसा चौक के पास सड़क पर पुलिस का पहरा लगाया गया था।अब अजनौल व बम्बैया हरलाल पंचायत क्षेत्र से लगनेवाली बेगूसराय जिले की सीमाओं को चिह्नित कर उन्हें सील करना शुरु किया गया है।सीमाओं के सील होने से एक जिले से दूसरे जिले में लोगों के बेरोकटोक आवागमन पर विराम लग सकेगा।
इससे संक्रमण के खतरे से बचा जा सकेगा। एसडीओ विष्णुदेव मंडल, एसडीपीओ कुंदन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्र आदि ने सीलिंग के लिये स्थलों को चिह्नित करने की कार्रवाई में शामिल थे।