बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिला में एक बार फिर अपराधियों ने चलाई गोली।
समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के मुरली गांव मेअपराधियों द्वारा चलाई गई गोली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरली गांव निवासी 55 वर्षीय गरीब मुखिया मुरली गांव स्थित पोखर पर मत्स्य जीवी सहयोग समिति के द्वारा प्राप्त पोखर में मछली पालन का काम करते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मत्स्य जीवी सहयोग समिति बिथान के अध्यक्ष द्वारा गरीब मुखिया एवं दर्जनों मुखिया को बकायदा पोखर की पट्टा एवं रसीद काटकर दिया गया है। जिसके तहत सभी मछली पालन का कार्य करते हैं। कल असामाजिक तत्व के लोग पोखर पर पहुंचकर जबरदस्ती मछली पोखर से निकालने का प्रयास कर रहा था। उसी समय गरीब मुखिया द्वारा उनकी जाल को छीन कर अपने तालाब के किनारे में रख दिया और इसकी शिकायत बिथान थाना अध्यक्ष एवं बिथान अंचलाधिकारी के पास लिखित आवेदन दी।
बता दे कि आज संध्या लगभग 7:00 बजे मुरली पोखर पर गरीब मुखिया बैठे हुए थे। तभी अपराधी द्वारा गोली चलाई गई ।गोली गरीब मुखिया के गर्दन में लगी। गोली की आवाज सुनकर वहां पर लोग पहुंचे तब तक अपराधी भागने में सफल रहा ।परिजनों द्वारा गरीब मुखिया को सामुदायिक स्वास्थ्य उप केंद्र बिथान उपचार कराने हेतु लाया ।समुदायक स्वास्थ्य उप केंद्र में उपचार होने के बाद गरीब मुखिया को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
वहीं पर घटना से संबंधित बिथान थानाध्यक्ष ने बताया कि बयान लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।अपराधी को चिन्हित कर लिया गया है मामला दर्ज होते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।