बिहार संवाददाता सिकंदरा की रिपोर्ट:-
रोसरा प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिखे ।बता दें कि प्रखंड में कई जगह पैक्स चुनाव कराई गई।पैक्स चुनाव के दौरान पुलिस बल तैनात दिखे। रोसरा प्रखंड मे आज कई प्रतिनिधि की भाग्य की लकीर पर ठप्पा लगा है। अब नतीजा आने के बाद पता लगेगा कि किनका भाग्य जनता द्वारा बदली गई है।
फिलहाल बता दें कि पैक्स चुनाव पूरे प्रखंड में शांति रूप से संपन्न हुई है।