समस्तीपुर : टूटे नट-बोल्ट पर 55 किमी दौड़ी पवन एक्सप्रेस, तार से बांधकर की गई मरम्मत

0
672

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः

दरभंगा से चलने वाली पवन एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी संख्या चार में लोहा के पत्तर में लगे टूटे नट-बोल्ट पर 55 किमी तक दौड़ी। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
समस्तीपुर में जांच नहीं की गई। रविवार को प्लेटफॉर्म पर ट्रेन प्रवेश करने पर पूर्वी छोर में तैनात रोलिंग कर्मचारी की नजर पड़ी। उसने तुरंत इसकी सूचना ट्रेन पासिंग इंचार्ज को दी।
इससे कर्मियों में अफरातफरी मच गई। कर्मियों ने आननफानन में पहुंचकर जांच की। लोहे के पत्तर का नट-बोल्ट टूटा मिलने पर होश उड़ गई।नट-बोल्ट उपलब्ध नहीं होने पर उसे तार से बांधकर किसी तरह मरम्मत कर काम चलाने लायक बनाया गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन पासिंग कर्मियों ने कंट्रोल को सूचना दी।
कर्मियों ने कहा कि नट-बोल्ट टूटने से लोहे का पत्तर लटक गया। इसकी मरम्मत की गई। मंडल के अधिकारी व कंट्रोल को सूचना दी गई। डीआरएम ने कहा कि रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here