बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
समस्तीपुर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी गांव में देर रात बाइक सवार अपराधियों ने पशु कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान देसरी टोला पकाही वार्ड नंबर 9 निवासी 70 वर्षीय सीताराम महतो के रूप में हुई|ये जानवरों के व्यापार का काम करते थे बताया जा रहा है कि कल शाम में ही शराब पीने को लेकर दो गुटों के बीच झगड़ा उत्पन्न हो गई थी।अपराधी उसके घर पर आकर उसके पुत्र बैजनाथ को खोज रहे थे। पुत्र के नहीं मिलने पर पिता को ही गोली मार दी जो मोके पर ही मौत हो गई।पुलिस जांच में जुटी हुई हैं|