समस्तीपुर : पुलिस छावनी में रोसड़ा कोर्ट तब्दील सिटी एसपी मुजफ्फरपुर नीरज कुमार ने अशोक यादव के विरुद्ध न्यायालय में दी गवाही !!

0
449

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

समस्तीपुर : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम  व्यवहार न्यायालय रोसड़ा मे हसनपुर थाना कांड संख्या 65/06 जिसका सूचक तत्कालीन डीएसपी नीरज कुमार द्वारा धारा 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अशोक यादव बेउर जेल से आज रोसड़ा में उपस्थित हुए ।इस कांड में अपर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर ने सत्र न्यायाधीश के यहां बयान देने आए, जो इस कांड के बादी थे। हसनपुर थाना कांड संख्या 65,/06 पंचायत मुखिया का चुनाव था जिसमें मतदाताओं को भया क्रांत करने के लिए अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर तत्कालीन डीएसपी नीरज कुमार अपने टीम विभूतिपुर थाना प्रभारी अविनाश कुमार सिंह रोसड़ा थाना प्रभारी अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया। अपराधियों ने मकई के खेत में आग लगा दिया था। फिर भी घटनास्थल पर से दो अपराधी को पकड़ लिया गया। पकराई व्यक्ति ने अशोक यादव, विरेंद्र यादव  एवं अन्य का नाम बोला था। घटनास्थल पर से जप्त एक देसी पिस्तौल, दो राइफल एवं प्रचुर मात्रा में कारतूस बरामद किया गया ।32 जिंदा गोली 315 नंबर एवं 14 खोखा एक समसंग मोबाइल छोटा जिसका 9 एवं दो बटन टूटा हुआ बरामद हुआ ।13 वर्ष बाद हो रही है न्यायालय में गवाही ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here