बिहार संवाददाता सिकंदरा की रिपोर्ट।
समस्तीपुर पुलिस प्रशासन इन दिनों अपराधियों को नाको दम कर रखा है बता दें कि कुछ महीने पहले समस्तीपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा घटना का अंजाम दिया जा रहा था लेकिन अपराधी एक बात भूल रही थी कि कानून की हाथ लंबी होती है कब गर्दन तक पहुंच जाए इस बात से अनवीग हो कर जिले में तेजी से घटना का अंजाम दे रहा था लेकिन समस्तीपुर पुलिस प्रशासन एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी अपराधी पर नकेल कसने एवं गिरफ्तारी करने के लिए नए नए प्लान बनाए और एक-एक कर सभी अपराधी को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया
समस्तीपुर पुलिस ने 3 कांडों का उद्भेदन कर अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त दो अपराधी को एक पिस्टल 8 जिंदा कारतूस तीन मोबाइल व बिना नंबर एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है ।
डीएसपी प्रीतिश कुमार का बताना है कि ये अपराधी अंतरजिला गिरोह का सदस्य है जो कल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा में वाहन चेकिंग के दौरान पूसा की ओर जा रहा था उस दौरान जब बाइक रोका गया तो ये तीन थे जिसमें एक भागने में सफल रहा दो को गिरफ्तार किया गया ।मौके से एक पिस्टल 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया ।
पूछताछ के क्रम में ये दोनों कई कांडों में अपने को संलिप्त बताया जिसमे मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 553/19 ,उजियारपुर थाना कांड संखया 284/19 व फिर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 575/19 में अन्य अपराधियों के साथ संलिप्त होकर घटना को अंजाम देने की बात कही ।