बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।
समस्तीपुर : सिंधिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत मैं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया उपेन्द्र महतो ने किया संचालन रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम आरम्भ में उपस्थित लोगो ने रविदास जी एबं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।त्तपस्यात उनके जीवन पर उपस्थित बक्ताओ ने प्रकाश डाला जिनमे बेतिया न्यालय में पदस्थापित अभियोजन पदाधिकारी राज शंकर साहनी ने रविदास जी कि जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे का एक दार्शनिक एबं समाज सुधारक थे उन्होंने समाज में फैले कुरूतियों को दूर करने का प्रयास किया वे जाती-पाती को समाप्त करने प्रयास किया श्री साहनी ने कहा उनका कहना था जाती-पाती केले के पेड़ के समान है जिसको छिलने पर परत दर परत छिलता जाता है और बचता कुछ भी नहीं है जब सभी परत एक साथ तो वह एक पेड़ है।इस कार्यक्रम को जिन-जिन लोगो ने सम्बोधित किया उनमे रघुनन्दन सेठ उच्च विद्यालय के शिक्षक ललितेश्वर प्रसाद सिंह, श्याम सुंदर पौद्दार वैश्य पौद्दार महासभा के प्रदेश कोशाध्यक्ष, पंकज साहनी शिक्षक रघुनंदन उच्च विद्यालय समर्था के शिक्षक, पप्पू कुमार राम शिक्षक, मो0 नसीम शिक्षक हरबंस नारायण विद्यालय रोसड़ा ने समबोधित किया कार्यक्रम में उपस्थित लोगो मे अरुण कुमार, कमरुल हशन, पाण्डव दास, दसरथ राम, मुनिलाल राम,मन-टन राम, विजय राम, राम सोभित राम समेत सेकड़ो लोगो ने संत रविदास जी के चित्र प्रमाल्यार्पन किया।