बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
आज दिनांक 8 अप्रैल को भाजपा समस्तीपुर के सभी विधानसभा के आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक के साथ जिला आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक वैभव रंजन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई।बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता लोगों को प्रधानमंत्री केयर फण्ड में अधिक संख्या में डोनेट करने हेतु प्रेरित करे । सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने आसपास कोरोना की लड़ाई में लगे लोगों को जनता के माध्यम से धन्यवाद पत्र सौपें।
जनवितरण केंद्र पर यह सुनिश्चित करें कि जरूरत मन्द लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके एवं सभी कार्यकता एक समय का भोजन न कर गरीब असहाय लोगों को भोजन करावें।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोसड़ा विधानसभा संयोजक खुशवन्त सिंह, वारिसनगर स्योंजक दीपक कुमार, हसनपुर स्योंजक चन्द्रभूषण राय, विभूतिपुर स्योंजक राजू पटेल, मोरवा स्योंजक अमर कुमार शामिल थे।